प्रियंका गांधी से बंगला खाली कराने वाले सरकार के आदेश पर भड़के सुरजेवाला

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नई दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली कराने का आदेश दोनों की बेचैनी दिखाता है।

सुरजेवाला ने कहा कि “आवास खाली कराने से प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेसी डरने वाली नहीं है, तथा देश एवं उत्तर प्रदेश की जनता की आवाज उठाते रहेंगे” और “भाजपा व मोदी सरकार की कांग्रेस नेतृत्व से अंधी नफरत तथा प्रतिशोध की भावना जगजाहिर है इतना ही नहीं अब तो वह ओछी हरकतों एवं हरकतों पर उतर आए हैं”. “जिसके चलते प्रियंका जी का मकान खाली कराने का नोटिस मोदी जी-योगी जी की बेचैनी को दिखाता है”।

आगे बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि कुंठित सरकार के तुगलकी फैसले से हम डरने वाले नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रियंका जी और कांग्रेस की आवाज को रोक नहीं पाएंगे।

आपको बता दें सरकार ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से कहा कि वह नई दिल्ली स्थित बंगला एक महीने के भीतर खाली कर दें क्योंकि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद वह आवासीय सुविधा पाने की हकदार नहीं है।
आवास एवं शहरी कार्यालय मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि वह एक अगस्त तक मौजूद आवास 35 लोदी स्टेट खाली कर देना और अगर ऐसा नहीं करती है तो ना नियमों के अनुसार किराए और क्षतिपूर्ति का भुगतान करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here