नहीं हुई शादी तो इंडिया गेट पर बम फटने की सूचना दे डाली

एक व्यक्ति के जीवन में शादी होने, ना होने का महत्व कितना होता है यह बात सोमवार को सामने आई, जब एक इंसान ने शादी ना होने के कारण शराब पीकर पुलिस को फोन करके इंडिया गेट पर बम धमाके की सूचना दे दी।

फोन पर आई इस तरह की संवेदनशील सूचना के बाद पुलिस विभाग एकदम से हरकत में आया और और घंटों पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला की सूचना फर्जी है, जिसके बाद जांच कर पुलिस ने उस व्यक्ति को दबोच लिया।

मूल रूप से बिहार राज्य के मधुबनी जिले के गांव शारघाट के रहने वाले राकेश मेहता पुत्र लाल मेहता की उम्र 40 वर्ष होने  तक भी  शादी नहीं हुई, इस बात से परेशान रहने वाले राकेश मेहता ने सोमवार की दोपहर फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में इससे दीपाली एनक्लेव स्थित विनय नगर में अपने घर में शराब पीकर तिलक मार्ग थाना पुलिस को फोन करके कहा कि 5 मिनट में इंडिया गेट पर बम फटने वाला है। अब सूचना बम फटने की थी और वह भी इंडिया गेट पर तो पुलिस ने तत्काल प्रभाव में आते हुए आपातकालीन अधिकारी, बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और पीसीआर को तुरंत इंडिया गेट पहुंचने के लिए कह दिया. उसके बाद कई घंटे तक जांच करने के बाद यह मालूम चला कि सूचना झूठी है तब सभी ने चैन की सांस ली।

नई दिल्ली जिला डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल के अनुसार उसके बाद सूचना देने वाले व्यक्ति से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. मोबाइल की डिटेल खंगालने पर पुलिस को पता चला कि नंबर कालकाजी स्थित गोविंदपुरी के किसी घर के पते पर लिया गया था. पुलिस ने वहां पर तफ्तीश की तो पता चला कि कॉल करने वाला व्यक्ति 5-6 महीने पहले ही फरीदाबाद शिफ्ट हो चुका है.

इसके बाद पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबाइल की लोकेशन की मदद से राकेश को फरीदाबाद की दीपाली एनक्लेव में स्थित विनय नगर की गली नंबर 5 उसे गिरफ्तार कर लिया, फिर पुलिस उसे तिलक मार्ग थाने लेकर आई और स्पेशल सेल, आईबी और नई दिल्ली जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से उससे मिलकर पूछताछ की।

पेशे से मजदूर राकेश से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 40 वर्ष की उम्र होने के बावजूद अब तक उसका विवाह नहीं हुआ, जिससे वह मानसिक तौर से परेशान रहता है और सोमवार को ज्यादा शराब पीने के बाद उसने पुलिस को बम फटने की झूठी सूचना दी, उसके घर में उसके अलावा उसके दो भाई और मां भी साथ रहती हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here