सरकार ने गायब चल रहे 426 डॉक्टरों को बर्खास्त करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है lलोक सेवा चयन आयोग से चयन के बाद राज्य के 385 डॉक्टरों ने ज्वाइन नहीं किया l इनके अलावा 41 डॉक्टर ऐसे भी निकाले गए हैं
जो छुट्टी पर जाने के बाद वापस नहीं लौटे जबकि एक बार जॉइन किया था l मुख्य सचिव ने बताया इन सभी डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है lइससे राज्य में नए डॉक्टरों की भर्ती का रास्ता साफ होगा lऔर खाली चल रहे डॉक्टरों के सभी पदों को भरा जा सकेगा l मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि 426 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के बाद सरकार ने 647 डॉक्टरों को भर्ती करने का निर्णय लिया है l इसमें से 467 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड को भेजा जाएगा l