बाजार में इन 4 कंपनियों को 78,275.12 करोड़ का फायदा, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

Stock Market: बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) की 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 78,275.12 करोड़ रुपए गिरावट आई है
पिछले 5 दिनों में Infosys, HDFC, ITC और ICICI Bank को मुनाफा हुआ है.

Stock Market: बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) की 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 78,275.12 करोड़ रुपए गिरावट आई है. वहीं, 4 कंपनियों के मार्केट कैप बढ़ा है. पिछले 5 दिनों में Infosys, HDFC, ITC और ICICI Bank को मुनाफा हुआ है. वहीं, TCS को नुकसान उठाना पड़ा है. 

जानिए किसको हुआ फायदा-नुकसान

सप्ताह के दौरान TCS को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके अलावा HDFC Bank, HUL, Bharti AIrtel और Kotak mahindra bank का बाजार मूल्यांकन घट गया. वहीं दूसरी ओर Infosys, HDFC, ITC और ICICI Bank के मार्केट कैप में इजाफा हुआ. 

इन कंपनियों का गिरा मुनाफा-

टीसीएस का मार्केट कैप 19,700.02 करोड़ रुपए घटकर 8,41,453.51 करोड़ रुपए रहा. 

Bharti Airtel का मार्केट कैप 17,294.12 करोड़ रुपए घटकर 2,88,544.43 करोड़ रुपए रह गया. 

HUL की बाजार हैसियत 8,634.6 करोड़ रुपए घटकर 5,10,792.18 करोड़ रुपए पर आ गई.

Kotak Mahindra Bank का मार्केट कैप 6,728.15 करोड़ रुपए घटकर 2,58,855.93 करोड़ रुपए रहा. 

HDFC Bank का M-cap 5,251.77 करोड़ रुपए घटकर 5,68,867.60 करोड़ रुपए रह गया.

इन कंपनियों को हुआ फायदा-

HDFC का मार्केट कैप 12,609.98 करोड़ रुपए बढ़कर 3,21,014.11 पर पहुंच गया. 

ICICI Bank की बाजार हैसियत 2,338.16 करोड़ रुपए बढ़कर 2,34,090.06 करोड़ रुपए रही.

Infosys का 1,171.31 करोड़ रुपए बढ़कर 4,06,123.91 करोड़ रुपए रहा. 

ITC का मार्केट कैप 604.97 करोड़ रुपए बढ़कर 2,41,787.95 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

सौजन्य से –
शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here