देहरादून में शनिवार और रविवार दुकानों की बंदी को लेकर बड़ा फैसला

उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ने से प्रशासन और राज्य के नागरिकों के बीच भय बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर देहरादून में स्थिति अत्यधिक गंभीर बनी हुई है। देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9000 को छूने जा रहा है और यह एक बड़े खतरे का संकेत है। अब देहरादून से एक बड़ी खबर है कि देहरादून उद्योग व्यापार मंडल ने अगले 3 हफ्ते तक 2 दिन यानी शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद करने का फैसला लिया है। एक न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए व्यापार मंडल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और डीएम डॉ आशीष चौहान से भी मदद मांगी है। इसके अलावा व्यापारियों ने मांग की है कि बाजार खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही किया जाए। बुधवार को देहरादून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने सीएम त्रिवेंद्र और जिलाधिकारी डॉ आशीष से मुलाकात की।

ये मांगें भी उठाईं

  • शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी लागू हो। इस दौरान पूर्व की तरह आवागमन भी बंद रहे।
  • बंदी के दो दिन तक लगातार बाजारों को सैनिटाइज किया जाए।
  • केमिस्ट के अलावा सभी आवश्यक सेवाएं भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखी जाएं।
  • दूध आदि की दुकानें भी सुबह छह से 10 बजे तक ही खोली जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here