क्यों हालात बिगड़ रहे
इंसान हो रहा अपंग
नासमझी के फेर में
शांति हो रही है भंगविनय भाव के संग,
आओ करते हैं चयन
जड़ से मिटेगा राग-द्वेष
खुशहाल होगा जीवनख़ुशहाल रहेगा जीवन
नया सवेरा आएगा
भोर का उजियारा,
नवल क्रांति लाएगाराम-कृष्ण की महिमा,
अनगिनत रूप-रंग
दोनों ही कर जोड़कर
करें प्रेम देश के संगकरें प्रेम देश के संग
विद्रोह की भावना से
लोकतंत्र मर्यादा को
मत करो तुम भंग~ कविता बिष्ट