उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने देवभूमि विचार मंच एवं स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा की 20 हजार युवाओं को राज्य सरकार स्वरोजगार योजना के तहत मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाकर पर्यटन क्षेत्र से जोड़ेगी I
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि डेयरी के क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार डेयरी के लिए 25% सब्सिडी के साथ कर्ज एवं उन्नत किस्म की गाय उपलब्ध कराएगी।
मिल्क बूथ के लिए सरकार 2 लाख का ऋण 25 प्रतिशत सब्सिडी के साथ, डेयरी के लिए चार रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि सरकार दे रही है। इसके लिए 4000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 05 से 25 लाख तक ऋण, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के विकास हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। डा. रावत ने जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति से उतराखंड के जनजातीय क्षेत्रों के लिए विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र खोलने के लिए कहा I