दिल्ली: क्वॉरेंटाइन से बचने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट से गायब हुए वृद्ध

 

अगर आप भारत के बाहर से कहीं भी आ रहे हैं तो आपको 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य है। इसी से बचने के लिए एक बुजुर्ग ने एयरपोर्ट पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करा दी।

दरअसल कजाकिस्तान से एक विशेष विमान द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद एक बुजुर्ग ने होम क्वॉरेंटाइन से बचने के लिए एयरपोर्ट की स्क्रीनिंग हॉल के पास से गायब हो गए।

जिसकी सूचना मिलने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इसे बहुत गंभीरता से लिया और तकनीकी जांच करते हुए उस बुजुर्ग को गाजियाबाद के इंदिरापुरम से ढूंढ निकाला, उसके बाद बुजुर्ग को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है।

दरअसल 27 जून की रात आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को सूचना मिली कि कजाकिस्तान से आए एक 72 वर्षीय वृद्ध हरजीत सिंह एयरपोर्ट पर स्थित स्क्रीनिंग हॉल के गेट से गायब हो गए हैं और इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि बुजुर्ग ने अपना पता और मोबाइल नंबर गलत मुहैया कराया। जिसकी वजह से पुलिस ने फिर सीसीटीवी कैमरे के जरिए कुछ कैब का पता लगाया जिसमें सवार होकर वह वृद्ध एयरपोर्ट से निकले थे।

फिर उस वाहन चालक के जरिए पुलिस ने इंदिरापुरम से हरजीत सिंह को ढूंढ निकाला और उसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। उनकी इस हरकत के बारे में पूछताछ पर हरजीत सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग करवाने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाता और इससे बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here