उत्तराखंड में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। बीते पांच दिनों से रोजाना एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार यानी आज 1192 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 37139 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी 11714 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, आज 10887 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। देहरादून में सबसे अधिक 430 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 203, हरिद्वार में 149, ऊधमसिंह नगर में 117, चमोली में 67, पौड़ी में 52,पिथौरागढ़ में 49, उत्तरकाशी में 39, अल्मोड़ा में 30, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में 15, बागेश्वर में 13, चंपावत जिले में नौ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।
वहीं, उत्तराखंड राज्य में 24 घंटे के अंदर 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में आठ, दून मेडिकल कॉलेज में एक, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में दो, बेस अस्पताल श्रीनगर में एक संक्रमित ने दमतोड़ा है। वहीं, 533 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर अब तक 24810 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।