लॉक डाउन के दौरान निजी व अर्धशासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की 3 माह की फीस माफ करने और इसके लिए सही नीति बनाने की मांग का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है l
न्यायमूर्ति सुधांशू धुलिया एवं रविंद्र मैठाणी की खंडपीठ के समक्ष आज मामले की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। देहरादून निवासी जपिंद्र सिंह ने जनहित याचिका दायर की है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस पढऩे के लिए अभिभावकों के पास साधन नहीं हैं, जिनके पास हैं उन्हें नेट की समस्या है। सरकार के पास अपना नेशनल चैनल दूरदर्शन है। उसके माध्यम से क्लासेस चलाई जाएं, क्योंकि हर घर में दूरदर्शन आता है।