दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के नाम पर शराब पर टैक्स लगा दिया है। और शराब की कीमतों में 70 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई। खबर है कि उत्तराखंड सरकार शराब पर कोविड टैक्स लगा सकती है। दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी शराब पर कोरोना टैक्स लगा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शराब के दामों में अब 50 से 60 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

दरअसल दिल्ली सरकार ने भी इससे पहले शराब पर कोरोना टैक्स लगाया और कीमतों में 70 फ़ीसदी बढ़ोतरी कर दी। ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या दिल्ली सरकार की तर्ज पर देश की बाकी सरकारें भी ऐसा करेंगी? फिलहाल उत्तराखंड से यह खबर आ रही है शराब पर कोविड टैक्स लगाया जा सकता है और शराब के दामों में 60 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
यूं समझ लीजिए की अब 1000 रुपये की बोतल आपको 1600 की पड़ सकती है। लॉक डाउन की वजह से राजस्व मैं हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया जा सकता है।