भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष मा०मदन कौशिक व अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतज़ार हुसैन के निर्देश पर प्रदेश भर में रक्तदान मुहिम शुरू की हुई हैं आज भा०ज०पा अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर देहरादून राजपुर विधानसभा द्वारा रेस कोर्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमे 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ एवम महिलाओं ने भी आगे बढ़कर पूरे समाज को जागरूक करते हुए रक्तदान किया अभी तक अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर देहरादून 3 विधानसभाओं में शिविर लगाकर रक्त एकत्रित कर चुका हैं इस कार्यक्रम में मा० टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ,लोकप्रिय विधायक राजपुर विधानसभा मा०खजानदास , मेयर मा०सुनील उनियाल गामा ,प्रदेश उपाध्यक्ष व अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी मा० अनिल गोयल , पूर्व राज्य मंत्री श्री रविंद्र कटारिया,महानगर अध्य्क्ष मा०सीताराम भट्ट, मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता मंडलाध्यक्ष विजय थापा, पार्षद देवेंद्र कोहली,रोहन चंदेल उपस्थित रहे शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया .
रक्तदान शिविर का सफल आयोजन अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री इंतजार हुसैन व महामंत्री गुलफाम शेख की उपस्थिति में रक्तदान शिविर प्रभारी अंकुर जैन शिविर संयोजक शमीना सिद्दीकी, मंसूर खान व मोर्चा मंडल अध्य्क्ष जसकीरत सिंह,पुनीत अरोड़ा,अब्दुल कादिर गगनदीप,आमिर कुरैशी ,
अल्प०मो०से महानगर अध्यक्ष जावेद आलम,प्रदेश उपाद्यक्ष मास्टर शकील,अनीस गौड़, गढ़वाल संयोजक रहीस खान,सोशल मीडिया इमरान राणा,आशी खान,नजाकत राव,आसिफ शेख,रहीस अंसारी,आयुष जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश, जिला ,मंडल ज्येष्ट श्रेस्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे।