Uttarakhand Breaking News: कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 483 पार। जानिए ताजा रिपोर्ट!

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक उत्तराखंड में अबतक कुल 483 लोगों के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। नैनीताल सबसे ज्यादा केस (138 ) के साथ टॉप पर चल रहा है। उत्तराखंड में अभी एक घंटे पहले तक आंकड़ें 479 थे।

देहरादून से 4 और हरिद्वार से 6 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद ताजा रिपोर्ट के अनुसार अभी-अभी हरिद्वार से 4 नए कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आए हैं। यानी हरिद्वार में कुल 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

चिंता की बात ये है कि ये सभी चमोली जिले के रहने वाले हैं। सभी लोग महाराष्ट्र से ट्रेन में लौटे थे। फिलहाल उनको हरिद्वार में ठहराया गया था जहां एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट में सभी प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हरिद्वार में अबतक आंकड़ें 35 थे जो अब बढ़कर 45 हो गए हैं। वहीं चमोली में अबतक 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

बता दें बीतीरात 8 बजे तक स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 469 पहुंच गया था। कुछ ही देर बाद देहरादून से 4 व्यक्तियों में पुष्टि होने के बाद आंकड़ें 473 पहुंच गए थे। अब हरिद्वार में ठहरे चमोली के 10 प्रवासियों के अंदर कोरोना टेस्ट के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद आंकड़ा 483 पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here