उत्तराखंड से इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर खटीमा से आ रही है। जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद सड़क हादसों में तेजी से इजाफा हुआ है। घटना खटीमा के नानकमत्ता क्षेत्र की है l
एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली महिला प्रेग्नेंट थी। पूरा परिवार घर में नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुटा था, लेकिन एक हादसे ने सबकुछ खत्म कर दिया। परिवार की खुशियां छीन लीं। चलिए अब पूरा मामला जानते हैं। बाइक सवार दंपति सितारगंज के पंडरी गांव से नानकमत्ता जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार पति-पत्नी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मनमीत सिंह और उनकी पत्नी गुरनाम कौर को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पति मनजीत सिंह की मौत हो गई। पत्नी गुरनाम की हालत भी गंभीर थी। उसे इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में गुरनाम ने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि एक्सीडेंट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए थे। पत्नी गुरनाम कौर गर्भवती थी, गुरनाम को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में गुरनाम ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।