उत्तराखंड में कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन अपने पैर फैला रहा है। उत्तराखंड में बुधवार को 88 करोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2600 पार हो गया है। वहीं पांच संक्रमित मरीजों की की मौत हुई है। जिसमें ऋषिकेश एम्स में तीन मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी जिले में दो संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बागेश्वर में 5, चंपावत में 1, देहरादून में 13, नैनीताल में 7, पिथौरागढ़ में 1, पौड़ी में 09, ऊधमसिंह नगर में 26, टिहरी में 16 और हरिद्वार में 6 संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2623 हो गई है।