उत्तराखंड ने दी आज कोरोना को मात। जानिए क्या है अच्छी खबर?

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ने की वजह से स्थिति गंभीर बनी हुई है। हर रोज नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के पाए जाने से हर कोई सहमा हुआ है और यही प्रार्थना कर रहा है कि जल्द से जल्द इस महामारी से हमारे राज्य और हमारे देश को और इस पूरे विश्व को छुटकारा मिले। ऐसे में उत्तराखंड से एक पॉजिटिव खबर आ रही है की उत्तराखंड में अबतक 65 फीसदी से भी ज्यादा लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। जी हां, राज्य के लोग बहुत ही तेजी से इस वायरस से रिकवर कर रहे हैं जो कि खुशी की बात है। ऐसे में यह समझना भी बहुत जरूरी है कि राज्य का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है। अर्थात जितने लोग इस वायरस के कब्जे में आ रहे हैं उससे कहीं अधिक लोग ठीक भी हो रहे हैं।

एक वेबसाइट के अनुसार! 25 जून को 119 लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। इससे राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य प्रशासन के दिल को बहुत राहत मिली है। आंकड़ों की बात करें तो अबतक राज्य में कुल 2623 कोरोना पेशेंट्स में से 1721 ने जंग जीत ली है और सकुशल घर वापसी कर ली है। अगर इसी तरीके से हमारा रिकवरी रेट बढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन हमारा उत्तराखंड राज्य कोरोना मुक्त हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here