उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 7127 मामले, 5748 लोग स्वस्थ होकर घर गए ,


उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 7127 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 271810 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 78304 है, आज 5748 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 184207 है। अभी तक 4245 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 122 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है।


21581 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3903475 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 18920 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
देहरादून में कोरोना संक्रमित क्षेत्र हुए 96 , हरिद्वार में 30 , नैनीताल में 73 , पौड़ी में 17 , उत्तरकाशी में 72 , उधम सिंह नगर में 117,चम्पावत में 30 , चमोली में 08, टिहरी में 22 , रुद्रप्रयाग में 09, पिथौरागढ़ मेंं 09, अल्मोड़ा में 13 और बागेश्वर में 03 है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 67.77 % हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 499 कन्टेनमेंट ज़ोन है।

आज टीकाकरण के 508 सत्र हुए, जिसमे 30843 लोगों का टीकाकरण हुआ। 670321 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण और 1865632 को अब तक अर्ध टीकाकरण हो चुका है। अब तक 18 प्लस टीकाकरण 66167 हुए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here