Uttarakhand coronavirus News: उत्तराखंड ने जीती कोरोना से आधी लड़ाई कई जिले ग्रीन जोन में

कोरोना संकट को लेकर उत्तराखंड से पिछले दो दिनों में राहत की बड़ी खबर आ रही है l बीते 48 घंटों में उत्तराखंड में कोई भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है, बल्कि कई मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं l
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में अब तक 50% कोरोना मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जो कि उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है l इसके लिए सभी कोरोना वारियर को सलाम है, जो दिन रात जंग में डटे हुए हैं l स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को चार और मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं जिनमें नैनीताल के तीन और उधमसिंह नगर जिले का एक मरीज शामिल है l मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि उत्तराखंड कोरोना को हराने के बहुत पास पहुंच चुका है l उत्तराखंड वासियों का इसमें बहुत बड़ा सहयोग है बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित कुल 46 मामले आए हैं जिनमें से 23 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए है l देहरादून की बात की जाए तो अब तक 24 में से 11 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, नैनीताल में 9 मरीजों में 6 मरीज और उधमसिंह नगर में अब तक चार मरीज ठीक हो चुके हैं ,वहीं पौड़ी में एक ही मरीज सामने आया था जो कि दुगड्डा का रहने वाला था जो कि स्वस्थ है और घर जा चुका है l आपको बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी पौड़ी अल्मोड़ा बागेश्वर ग्रीन जोन में है वही देहरादून हरिद्वार और नैनीताल रेड जोन में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here