महिलाओं के लिए बड़ी खबर: घरेलू हिंसा से बचाने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के समय हिंसा पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए महकमे ने एक और नई पहल की है।
लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को देखते हुए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने यह नंबर जारी किया है।

अब तक हिंसा पीड़ित महिलाएं राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर अपनी समस्या के बारे में बताती थीं,

अब व्हाट्सएप्प नंबर 9411314257 जारी किया है।

तुरंत मदद पहुंचाना प्राथमिकता

इस नंबर पर मैसेज कर या आवेदन भेजते ही पीड़ित महिला को मदद मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए व्हाट्सएप नंबर जारी करने का निर्णय लिया गया, ताकि उन्हें तत्काल मदद मिल सके।

उन्होंने नंबर जारी करने के बाद स्टाफ को उसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार से नंबर पर शिकायतें आनी शुरू हो जाएंगी। साथ ही शिकायत मिलने के बाद तुरंत मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here