उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नए मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रवासियों के उत्तराखंड वापस लौटने से अब कोरोनावायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है।
इस वक्त की बड़ी खबर चमोली जिले से आ रही है। एक वेबसाइट के मुताबिक! यहां कोरोनावायरस संक्रमित एक युवक मिला है।गैरसैंण ब्लाक के पजियाणा गांव में दिल्ली से 15 मई को गांव लौटे युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर जिला प्रशासन के हाथ पॉव फूले , प्रशासन ने गांव में पहुचकर डॉक्टरों की टीम की मदद से युवक को जिला अस्पताल गोपेश्वर किया रेफर ।
इसको लेकर अब प्रशाषन की मुसीबत और अधिक बढ़ गयी है कि युवक के सम्पर्क मे कौन कौन लोग आए होंगे , जिनको कि आइसोलेट किया जाय , अगर युवक में कोबिड पॉजिटिव पाया जाता है तो यह चमोली जिले के लिए खतरे का संकेत होगा ।