ऋषिकेश एम्स से लगातार बुरी खबरें आ रही है। मंगलवार देर शाम एम्स के दो और कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आज ही आज में कोरोना के 3 मरीज सामने आए हैं। ऋषिकेश एम्स में कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। जानकारी मिली है कि जिन 2 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है उनमें से एक स्टाफ नर्स है जबकि दूसरा यूरोलॉजी सेंटर का अटेंडेंट है। ऋषिकेश एम्स में कई लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की वजह से जगह की कमी हो गई है। और एम्स ने जिला प्रशासन से जगह की मांग की है। इससे पहले भी बापू ग्राम निवासी एक युवक में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। जो कि एम्स में ही काम करता था।