21 साल पहले ही बज चुकी होती सलमान खान की शहनाई ,शादी के कार्ड तक बांटे जा चुके थे

सलमान खान की शादी आज भी बॉलिवुड में सबसे बड़ा सवाल है। वैसे तो सलमान ने स्क्रीन पर कई बार शादी रचाई है लेकिन क्या आपको यह पता है कि उनकी लाइफ में रियल वाली शादी के बिल्कुल नजदीक खड़े थे वह?

अपनी शादी के करीब खड़े थे सलमान
जी हां और यह बात सलमान खान ने खुद बताई थी। एक टीवी शो के दौरान सलमान ने इस बात का खुलासा किया था कि वह अपनी शादी के कितने करीब थे। सलमान खान के अच्छे दोस्तों में से एक साजिद नाडियाडवाला ने भी उनकी शादी को लेकर एक जबरदस्त खुलासा किया था।

साजिद ने एक शो के दौरान कहा था कि सलमान साल 1999 में शादी के लिए बिल्कुल तैयार थे और उन्होंने एक लड़की पसंद भी कर रखी थी।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सलमान ने प्लान कर रखा था कि वह उस लड़की से नवंबर में अपने पापा सलीम खान के जन्मदिन पर शादी करेंगे।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और साजिद दोनों ने एक ही दिन शादी करने का फैसला कर रखा था।

उन्होंने बताया था कि कार्ड्स भी बट चुके थे और शादी से बस 5-6 दिन पहले सलमान ने अपना फैसला बदल लिया और कहा कि वह शादी करने के मूड में नहीं हैं।

संगीता बिजलानी, सोमी अली, कटरीना कैफ, क्लॉडिया सिएस्ला, ऐश्वर्या राय जैसे कई ऐसे नाम हैं जिनके साथ सलमान के अफेयर की चर्चा रही है।

इन दिनों सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा है। बताया जा रहा है कि सलमान इस लॉकडाउन को अपने पनवेल फार्महाउस पर इंजॉय कर रहे हैं, जहां उनके साथ यूलिया भी मौजूद हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here