अनुर्किती गुसाईं रावत की नयी पहल, किसानो और लघु उद्योग को येलो हिल्स का साथ

अनुकृति गुसाईं रावत ने उत्तराखंड के किसानो, लघु उद्योगों और कारीगरों द्वारा किये जा रहे कार्यो और उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए येलो हिल्स वेबसाइट की शुरुवात की हैं, महिला उत्थान एवं बाल विकास संस्था की अध्यक्षा अनुकृति रावत का मानना है उत्तराखंड संभावनाओं का प्रदेश है यदि यहां के किसानों और लघु उद्योगों को सही ब्रांडिंग और मार्केटिंग मिले मिले कमाल कर सकते हैं।

महिला उत्थान बाल कल्याण संस्थान, उत्तराखंड की वार्षिक वर्षगांठ पर राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड की राज्यपाल “महामहिम श्रीमती बेबी रानी मौर्य” उपस्थित रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री हरक सिंह रावत व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित रहे।

संस्था की अध्यक्षा “अनुकृति गोसाई रावत” के अनुसार “संस्था ने सर्वे के दौरान पाया कि कई जगह संसाधन है लेकिन लोग उनका उपयोग व उपभोग से अनजान है।

उत्तराखंड के ऐसे लोग, विशेषता जो पहाड़ी इलाकों से है ,की मदद करना चाहती है कि उनके उत्पादों को नई पहचान मिल सके व बाजार तक उनकी पहुंच हो सके। उत्तराखंड में संभावनाएं बढ़ेंगी तो पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी। हम उत्तराखण्ड की हस्तकला, ऑर्गेनिक उत्पाद व संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक पहुंचाना चाहते हैं।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्या साथ में वन मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल एवं अनुकृति गुसाईं रावत

संस्था पिछले 2 वर्षों से महिला उत्थान बाल कल्याण के लिए कार्य कर रही है। कई तरह का परीक्षण प्रशिक्षण व रोजगार संस्था द्वारा महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है।

संस्था की अध्यक्षा “अनुकृति गोसाईं रावत” का कहना है” हमारी संस्था द्वारा कई विकल्प प्रदान किए जाते हैं व रूचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं बहुत उत्साह पूर्वक न सिर्फ प्रशिक्षण लेती है बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here