कोरोना संक्रमित मरीजों में भारत ने चीन को पछाड़ा। जानिए ताजा आंकड़े!

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी भारत में लगातार अपना पैर पसार रही है और अब ऐसी खबर आ रही है! जो हर भारतीयों को गंभीरता से सोचने में विवश कर देगी। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 85940 हो गए हैं, दुनियाभर में कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई है और चीन में इस वायरस के अबतक 82941 मामले सामने आए हैं और भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों के चीन से ज्यादा मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3970 नए मामले आए हैं, इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 103 लोगों की जान भी गई है।​
हालांकि राहत देने वाली बात ये भी है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2233 लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 2233 लोगों के बाद देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30152 हो गई है। हालांकि देश में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 2752 लोगों की जान भी गई है, अब देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 53035 हैं।

राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं जहां पर अबतक कुल 29100 केस आ चुके हैं और 6564 से ज्यादा लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडू है जहां पर अबतक 10108 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गुजरात में 9931 और दिल्ली में 8895 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here