दिल्ली -बीते 24 घंटों में फटा कोरोना बम, हैरान कर देने वाली है कुल संक्रमितों की संख्या

दिल्ली बनता जा रहा है कोरोनावायरस का बड़ा केंद्र. कोरोनावायरस का संक्रमण इतनी तेजी से दिल्ली में बढ़ रहा है कि अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 50000 के पास पहुंच गई है. आपको बता दें बीते 24 घंटों में दिल्ली में 1 दिन में आने वाले नए संक्रमित होगी सर्वाधिक संख्या 2877 आई है, जिसको मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 49979 हो गई है और इस वायरस से 1969 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

बीते 24 घंटों में 65 मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी और 3884 मरीजों को इलाज के बाद सही होने के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 अस्पतालों में 10919 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है और इस समय कुल 5448 मरीज भर्ती हैं और कोविड-19 केयर सेंटर में 1155 एवं हेल्थ सेंटर में 204 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इसमें हेल्प सेंटर में 344 और कोविड-19 केयर सेंटर में 5914 मरीजों की क्षमता है. इसके अलावा अच्छी बात यह रही कि 1 दिन में नए संक्रमितों के रिकॉर्ड मामले आने के साथ-साथ, 1 दिन में ठीक होने वाले मरीजों की भी रिकॉर्ड संख्या 3884 रही।

पिछले 24 घंटे से पहले 1 दिन में सर्वाधिक 1541 मरीज ठीक हुए थे और पहली बार यह आंकड़ा 3800 के पार गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here