HDFC BANK की पहली तिमाही के नतीजे जारी हो गए हैं। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा और NII अनुमान से बेहतर रहे हैं। Q1 में बैंक का मुनाफा 19.6 फीसदी बढ़कर 6,659 करोड़ हो गया। वहीं NII में 17.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और ये 15,665 करोड़ रुपए रही।
HDFC BANK के NET NPA में कमी आई है हालांकि ग्रॉस NPA में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ग्रॉस NPA 12,650 करोड़ रुपए से बढ़कर 13,773.5 करोड़ रुपये और नेट NPA 3,542.4 करोड़ रुपये घटकर 3,279.9 करोड़ रुपए रहा है। प्रतिशत में देखें तो ग्रॉस NPA 1.26 फीसदी से बढ़कर 1.36 फीसदी और नेट NPA 0.36 फीसदी से घटकर 0.33 फीसदी रही है। Q1 में बैंक की Net Interest Margin 4.3 फीसदी रही है।
Q1 में बैंक का कोर क्रेडिट कॉस्ट रेश्यो 1.08 फीसदी रहा है। वहीं, Capital Adequacy Ratio 18.9 फीसदी रहा है। CAR तिमाही आधार पर 18.5 फीसदी से बढ़कर 18.9 फीसदी रहा है।
कमजोर रिटेल गतिविधि से Q1 में HDFC BANK की फीस आय 2000 करोड़ रुपये घटी है। 30 जून तक Floating provisions 1451 करोड़ रुपए रहा। 30 जून तक बैंक का Contingent provisions 4000 करोड़ रुपये रहा। 30 जून तक बैंक कुल प्रोविजनिंग ग्रॉस NPA का 149 फीसदी रही। 30 जून तक बैंक का Liquidity Coverage Ratio 140 फीसदी रहा।
शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक