दिल्ली प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में बुखार और सांस लेने की तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार इसलिए दो-तीन दिन से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और तकलीफ बढ़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी कोरोना जांच भी हो गई है और उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर बताया कि तेज बुखार और ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के चलते में बीती रात राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुआ हूं, मैं आप लोगों को अपने विषय में अपडेट करता रहूंगा।
स्वास्थ्य मंत्री के भर्ती होने के बाद राजीव गांधी अस्पताल की ओर से एक बयान आया है जिसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री का को रेस्ट कर लिया गया है और अस्पताल में ही जांच की सुविधाएं अभी उनकी हालत स्थिर है और कोरोना के लक्षण मानकर चल रहे हैं आगे का ट्रीटमेंट रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगा अभी सत्येंद्र जैन ऑक्सीजन बेड पर हैं क्योंकि उन्हें बीच-बीच में की जरूरत पड़ रही है।
सत्येंद्र जैन की तबीयत बीते दो-तीन दिन से खराब है तो ऐसे में अगर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह बेहद चिंता का विषय है। रविवार को ही वह गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई बैठक में गए थे और तमाम लोगों के संपर्क में आए थे। इस बैठक में केजरीवाल से लेकर अमित शाह, अनिल बैजल व तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री के बीमार होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि, ‘अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।’