उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 1391 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, अब संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हजार पार पहुंच गई है। उत्तराखंड राज्य में अभी भी 10739 एक्टिव मरीज हैं और 23085 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 11580 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 1391 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 421 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 318, नैनीताल में 226, हरिद्वार में 219, उत्तरकाशी में 51, पौड़ी में 38, टिहरी में 31, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 27, चंपावत में 23, चमोली जिले में 7 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिला है।