आगरा में मंगलवार सुबह नौ और लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। चिंताजनक बात यह है कि संक्रमण की रफ्तार अब सबसे तेज है। एक से चार मई तक ही 148 नए मरीज मिल चुके हैं। पहले भी मरीज मिल रहे थे लेकिन गति कम थी।कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है। जिले में अब तक 630 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें 208 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। पहले 100 मरीज 37 दिन में मिले थे। अब तीन दिन में संक्रमितों का शतक लग रहा है।