उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले सामने आ रहे हैं जो कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। बुधवार को भी उत्तराखंड में 81 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2023 पहुंच चुका है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं, ऋषिकेश मंडी के अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद मंडी को 24 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हरिद्वार में 3,अल्मोड़ा में 14, देहरादून में 35, नैनीताल में 8, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में 2 और पौड़ी व उत्तरकाशी में 1- 1, बागेश्वर में 5 और ऊधमिसंह नगर में 3 कोरोना संक्रमित केस आए हैं। प्रदेश में अब तक 1254 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 717 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हेा चुकी है।