कोरोना ब्लास्ट, लगातार चार दिनों से दिल्ली में रोज़ 500 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे है और पिछले 24 घंटों में इस ने अब तक का एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मरीजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटों में 660 नए कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली में आये है. जिस से अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितो की संख्या 12319 हो गई है.
दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वाली की संख्या बढ़कर 208 हो गई है। राजधानी में अब तक 5897 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में अब 6214 एक्टिव मामले हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
लॉक डाउन 4.0 में छूट देने के बाद से लोगो का आवागमन बहुत बढ़ गया है और रोज़ संक्रमित मरीजों की संख्या मे इजाफा हो रहा है, ऐसे में अब लोग लॉक डाउन में मिली छूट पर भी सवाल उठने लगे है.
लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान आज दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला लिया है कि राजधानी में स्थित सभी अदालतों में 31 मई तक कामकाज बंद रहेंगे। पहले इस हाईकोर्ट की कमेटी ने 23 मई तक के लिए कामकाज बंद कर रखा था।