कोरोना वायरस महामारी के दौरान नज़र में आये निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज के जमातीयों पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सभी विदेशी जमातीयों को सीआरपीसी के तहत नोटिस भेज दिया है. उन ट्रेवल एजेंटो से भी अपराध शाखा ने पूछताछ की है जिन्होंने विदेशी जमातीयों को यहाँ आने में उन की मदद की थी, विदेशी जमातीयों की संख्या दिल्ली में 850 है जो निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में शामिल होने के लिए भारत आये थे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन सभी विदेशी जमातियों से पूछताछ कर ली गई है और सभी के कागजात जब्त कर लिए गए है और उन को जब पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा तो उन्हें आना होगा, और कोर्ट के आदेश पर वहां पेश होना होगा, मिली जानकारी के मुताबिक अभी किसी भी विदेशी जमाती की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
कहा ये भी जा रहा है की दूसरा नोटिस इन जमातीयों को देने के बाद अपराध शाखा किसी की गिरफ़्तारी नहीं करेगी और अब आगे की जांच गृह मंत्रालय के आदेश पर निर्भर है. दिल्ली में बनाए गए कोविड सेंटरों में पिछले दो महीनो से रह रहे विदेशी जमातीयों को गुरुवार तक कोविड सेंटरों से छोड़ने का आदेश नहीं था, अभी सभी विदेशी जमाती वहीं रह रहे है.
एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक तब्लीगी मरकज का मौलाना मोहम्मद साद, जामिया नगर के जाकिर नगर में अपने रिश्तेदार के यहाँ अपने परिवार के साथ रह रहा है, ऐसा वह किस आधार पर बता रहे है यह नहीं बताया गया. हालाँकि मौलाना साद की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को अभी तक नहीं सौंपी गई