Big News: उत्तराखंड में दो और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप। जानिए पूरी खबर

उत्तराखंड से इस वक्त कोरोना वायरस मरीजों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जहां एक और हरिद्वार जिले के ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने के कयास लगाए जा रहे थे वही बताया जा रहा है कि हरिद्वार जिले और उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित एक-एक मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। खासतौर पर हरिद्वार जिले की बात करें तो बीते 19 दिनों से यहां कोई भी कोरोनावायरस मरीज सामने नहीं आया था। अभी हरिद्वार रेड जोन में है और माना जा रहा था कि हरिद्वार जिला कोरोनावायरस वायरस के ऑरेंज जोन में आयेगा। किसी जिले में अगर कोरोनावायरस का कोई मरीज सामने आया है..इसके बाद अगर वहां 21 दिन तक कोई भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ना दिखे, तो वह जिला ऑरेंज जोन में आ जाता है। अगर लगातार 28 दिन तक वहां कोई कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ना दिखे तो वह जिला कोरोनावायरस संक्रमण के ग्रीन जोन में आ जाता है। लेकिन खबर है कि यहां आज ही एक नया कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आया है। उधर उधमसिंह नगर जिला ऑरेंज जोन में है लेकिन यहां भी आज एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज के मिलने की खबर है। दिव्य प्रभात की इस समय सभी उत्तराखंड वासियों से अपील है कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करें और अपने घर में सुरक्षित  बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here