हरिद्वार: लॉक डाउन के चलते लोगों को अर्थी को शमशान तक ले जाने के लिए एंबुलेंस मिलने में भी दिक्कत आ रही है। परिजनों द्वारा, बहुत प्रयास करने पर भी एंबुलेंस ना मिलने पर परिजनों को अर्थी को खुद कनखल शमशान घाट तक ले जाना पड़ा। अंतिम यात्रा में परिजनों के अलावा कोई भी नहीं हुआ शामिल।
हरिद्वार निवासी विक्की सैनी के पिता के निधन के बाद,अर्थी को श्मशान घाट ले जाने के लिए सेवा समिति को कॉल किया गया। लेकिन लोग डाउन के चलते चालक ने आने से मना कर दिया। अन्य शव वाहनों को मंगाने के लिए भी कॉल किया गया लेकिन कहीं से भी फोन का उत्तर ना मिलने पर खुद ही अर्थी को लेकर श्मशान घाट जाना पड़ा।