देहरादून के डाकपत्थर में तीन दिन पहले अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने गया युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। तीन दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार देर रात को एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव डाक पत्थर बैराज से बरामद कर लिया है।
बृहस्पतिवार की सुबह वह अपने एक दोस्त आनंद उर्फ गुड्डू का जन्मदिन मनाने के लिए अपने अन्य तीन साथी निक्कू, मनीष और राहुल के साथ डाक पत्थर आया हुआ था। पांचों दोस्त नदी में नहा रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से खालिद नदी के तेज बहाव में बह गया।
बता दें कि खालिद पुत्र अरशद बशीर निवासी हाउस नंबर 30 नियर कश्मीरी ब्रिज गुज्जर नगर जम्मू कश्मीर, देहरादून के मोथरोवाला में किराए पर रहता था। वह राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टिट्यूट और टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहा था।