देहरादून ब्रेकिंग: सब्जी की गाड़ी से निकली दो करोड़ की स्मैक, दो गिरफ्तार

 

विकास नगर में लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की आड़ में स्मैक की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अशफाक अहमद पुत्र शकूर, अहमद निवासी बिहारीगढ़ और शेरउद्दीन पुत्र नसीरुद्दीन निवासी, सहसपुर के पास पुलिस को करीब 500 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड रुपए है।

मुखबिर की सूचना के अनुसार जिस ट्रक के बारे में पुलिस को बताया गया वह ट्रक मोदी ग्राउंड हरबर्टपुर में खड़ा पाया गया,जिसमें बैठे दोनों संदिग्ध व्यक्ति लग रहे थे। इस सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर चेक किया तो ट्रक के पीछे हरी मिर्च के बोरे भरे मिले।
ट्रक के आगे आवश्यक सेवा सब्जी का स्टीकर लगा था। पुलिस को देखकर ट्रक में बैठे हैं दोनों व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगे, तो दोनों को घेरकर पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाने की बात को स्वीकार लिया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here