आगरा में कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को तीन और संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में लोहामंडी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला व 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि तीनों संक्रमित मरीज गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।आगरा में कोरोना
संक्रमण के प्रकोप से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
लोहामंडी, शाहगंज, बोदला, लॉयर्स कॉलोनी, ताजगंज, सदर बाजार, न्यू आगरा और दहतोरा सहित शहर के 15 इलाकों में नए संक्रमित मिले हैं। देहात में भी संक्रमण बढ़ गया है। लॉयर्स कॉलनी निवासी 50 वर्षीय एसएन मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्यकर्मी वायरस की चपेट में आ गया। जिले में अब संक्रमित मृतक संख्या 67 हो गई है। 18 नए मरीज मिलने से अब संक्रमितों का आंकड़ा 1088 हो गया है। दो मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 883 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं। 139 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।