पेट में दर्द होने पर हॉस्पिटल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनेशपुर पहुंचा परिवार तो उनके यह जानकर होश उड़ गए कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिक, लड़की ने बाथरूम में 5 माह के शिशु को जन्म दिया।
उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में नाबालिक, लड़की ने हॉस्पिटल के बाथरूम में एक बच्चे को जन्म दिया, हालांकि बच्चे का जन्म होते ही कुछ ही देर में मौत हो गई।
एक युवक 2 साल से प्रेम के जाल में फंसा कर कर रहा था शारीरिक शोषण।
युवती के माता-पिता मजदूरी करते हैं और पिछले कुछ दिनों से युवती पेट में दर्द बता रही थी।
माता पिता ने पथरी होने का दर्द समझ के हॉस्पिटल में दिखाया, वही तेज दर्द उठने पर युवती ने बच्चे को बाथरूम में ही जन्म दे दिया। परिजनों को पता लगने पर उनके हाथ-पांव फूल गए। युवती का उपचार फिलहाल प्राथमिक अस्पताल में जारी है। महिला समिति के अध्यक्ष हीरा जंगपांगी ने बताया कि युवती के स्वस्थ हो जाने के बाद उससे पूरी जानकारी लेकर लड़के के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।