उत्तराखंड में गुरुवार को 145 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5445 पहुंच चुका है। गुरुवार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 3, देहरादून जिले से 68, हरिद्वार जिले से 32, नैनीताल जिले से 31, टिहरी गढ़वाल से 4 और उत्तरकाशी जिले से 7 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
कल उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित तीन लोगों की मौत भी हुई है।
इसके अलावा गुरुवार उत्तराखंड में 50 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इन में चमोली से 01, देहरादून से 05, नैनीताल से 31, पिथौरागढ़ से 03, टिहरी गढ़वाल से 07, उधम सिंह नगर से 01 और उत्तरकाशी जिले से 2 लोग शामिल है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय रुड़की में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब मृतकों की संख्या 60 पहुंच गई है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (एम्स) में सहारनपुर निवासी निमोनिया व हाइपरटेंशन से ग्रसित कोविड पॉजिटिव 63 वर्षीय व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को सुबह दम तोड़ दिया।