उत्तराखंड में शनिवार को 45 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3417 पहुंच चुका है। कल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 3, चमोली जिले से 1, देहरादून जिले से 21, हरिद्वार जिले से 3, रुद्रप्रयाग जिले से 1, टिहरी गढ़वाल से 2 और उधम सिंह नगर जिले से 14 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो आज उत्तराखंड में 12 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल 2718 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज उत्तराखंड के चमोली जिले से तीन, देहरादून जिले से नैनीताल जिले से दो टिहरी गढ़वाल से एक व्यक्ति अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है।