उत्तराखंड में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश। जाली नोट और मशीन बरामद!

उत्तराखंड के टनकपुर से एक बड़ा खुलासा सामने आया है l नोटबंदी के बाद मोदी जी द्वारा नए नोट जारी किए जाने पर भी नकली नोटों को बनाने वाले गिरोह बाज नहीं आ रहे हैं।

उत्तराखंड में नकली नोटों की तस्करी करने वाले के एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश उत्तराखंड पुलिस ने किया है, जिनके पास से पुलिस को नकली नोट बनाने के उपकरण और चार लाख के नकली नोट भी मिले हैं l वाकई यह टनकपुर पुलिस व एसजीओ टीम की यह एक बड़ी उपलब्धि हैl

टनकपुर में 3 लोग मिलकर बहुत समय से यह नकली नोटों का धंधा कर रहे थे पुलिस को इनके पास ₹4 लाख के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण भी मिले हैं l जिस तरह से यह शातिर गिरोह इस काम को अंजाम दे रहा था यह बेहद ही चौंकाने वाला है l लोगों को धोखा देने वाले इस गैंग को पकड़ने में टनकपुर पुलिस और एसजीओ टीम की प्रशंसा की जा रही है l अब यह गिरोह सलाखों के पीछे है lबताया जा रहा है की टनकपुर में पुलिस और एसजीओ की टीम ने मनिहार गोट तिराहे पर पीलीभीत जिले के उमरिया थाना निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है l दोनों की पहचान बृज किशोर और रियाज के रूप में हुई है l पुलिस के पूछने पर दोनों आरोपियों ने यह कबूल किया कि वह लोग अपने साथी हरदेव के साथ मिलकर नकली नोटों का यह धंधा करते थेl

तीनों युवक मिलकर नानकमत्ता की जन सुविधा केंद्र और फोटोस्टेट की दुकान पर नोट तैयार करते थे और उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि वह नकली नोटों को सितारगंज काशीपुर और बाजपुर के देहात क्षेत्र में चलाते थे और जितना भी पैसा वहां से उन्हें मिलता था वह उसे आधा आधा बांट लेते थे l

यह तीन लोग बड़ी ही चालाकी से नकली नोटों के जरिए भोले भाले लोगों को ठगते थे l इसी बीच पुलिस ने इनके तीसरे साथी हरदेव को भी पकड़ लिया है l तीनों आरोपियों के खिलाफ टनकपुर थाने में धारा 498A/ 498C/ और 498D के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here