उत्तराखंड में कोरोना मामले बढ़ने का सिलसिला जारी। 87 लोगों ने दी कोरोना का मात!

उत्तराखंड में कोरोनावायरस मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं I यही सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा I शनिवार यानी कल उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 66 नए मामले सामने आए I इसी तरह अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या उत्तराखंड में 2791 पहुंच चुकी है जिनमें 1909 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है उत्तराखंड में इस समय 827 एक्टिव केस मौजूद हैं I

उत्तराखंड में शनिवार को 87 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात दी I उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट 68.40% हो गया है और मरीजों का डबलिंग रेट पिछले 7 दिनों में 25.83 दिन पहुंच चुका है I

शनिवार को उत्तराखंड में अल्मोड़ा से 11, बागेश्वर से 7, चमोली से 2, चंपावत से 1, देहरादून से 8, नैनीताल से 29, पौड़ी गढ़वाल से 1 रुद्रप्रयाग से 3, टिहरी गढ़वाल से 2, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी से 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here