उत्तराखंड के कोरोना मामलों में फिर उछाल, 54% मामले इस जिले से।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3608 पहुंच गई है। सोमवार को 71 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं l
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि कल 70 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं l

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कल सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ऊधमसिंह नगर जिले में देखने को मिली l कल यहां 38 कोरोना संक्रमित मरीज मिले l

हरिद्वार में 11, देहरादून में 7 (एक प्राइवेट लैब), अल्मोड़ा में 2, चमोली और टिहरी में 1-1 मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। नैनीताल में 6 और पौड़ी में 5 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया l

जानकारी के अनुसार अब तक उत्तराखंड राज्य में 2856 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं 671 केस अभी भी एक्टिव हैं। हालांकि 49 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 79.16 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here