उत्तराखंड Video: दिन दहाड़े गांव में गुलदार घुसने से मचा हड़कंप..

लॉक डाउन के चलते जब लोग घरों के अंदर हैं वही जंगली जानवरों की घुमक्कड़ी आबादी क्षेत्रों में दिखाई दे रही है lनगर के आसपास के गांव में लगातार अपनी धमक दिखा रहा गुलदार बुधवार को शहर से लगे खत्यारी गांव में एक घर में घुस गया l

लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद गुलदार झाड़ियों में छुप गया l बाद में वहां से निकल कर पुनः एक घर के निचले कमरे में छुप गया lवन विभाग की टीम जाल पिंजरा और ट्रेंकुलाइज गन लेकर मौके पर पहुंची ,और गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया l

पुलिस के जवान भी मौके पर हैं l खत्यारी के पूर्व प्रधान हरीश सिंह कनवाल ने बताया कि सुबह 9:00 बजे गुलदार उनके पुराने मकान के गोठ में घुस गया शोर सुनकर वह घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में जाकर छिप गया l तब तक वन विभाग से रेंजर संचिता वर्मा केएन पांडे एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंच गए थे l

काफी देर तक गुलदार झाड़ियों में छिपा रहा इस बीच शोर गुल के बीच गुलदार वहां से निकल गया ओर आबादी क्षेत्र के गलियों में उसने दौड़ लगा दी । इससे पूरे क्षेत्र में दहशत मच गयी। हालांकि कुछ दूर दौड़ने के बाद गुलदार पहले जिस पुराने मकान में घुसा था वहीं घुस गया। इसके बाद वन विभाग ने दरवारे पर जाल लगा दिया। झ़ाड़ियों ने निकलने के दौरान सुंदर सिंह नाम का एक व्यक्ति उसकी चपेट में आते आते बचा और जमीन पर गिर जाने से उसका पांव भी चोटिल हो गया। रेंजर संचिता वर्ता ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर है और गुलदार को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here