जहां एक और उत्तराखंड राज्य में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों से जनता में खौफ है वहीं दूसरी ओर वहां से लौटे प्रवासियों में भी क्वॉरेंटाइन किए जाने के दौरान मानसिक तनाव और असंतोष साफ दिखाई दे रहा है। इसी बीच बड़ी खबर यह आ रही है की क़्वारंटीन में रखे गए एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक देहरादून के बालावाला स्थित एक क़्वारंटीन सेंटर में रखा गया था।
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार निवासी युवक बालावाला स्थित एक क़्वारंटीन सेंटर में रखा गया था।
मृतक संकेत मेहरा को हाल ही में जबलपुर से लौटने पर यहां क़्वारंटीन किया गया था।
अचानक आत्महत्या की खबर आते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इस क़्वारंटीन सेंटर में 70 लोगों को रखा गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि संकेत का शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।