आम को फलों का राजा कहा जाता है और कहीं भी क्यों ना शायद ही कोई होगा जिस को आम को देखकर लालच ना आता हो! लेकिन एक कहावत जो सदियों से चली आ रही है वह है लालच बुरी बला। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के रामनगर में देखने को मिला। रामनगर में आम के पेड़ पर आम तोड़ने चढ़े एक युवक को आम के बदले अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ेगी ऐसा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।
मिली जानकारी के अनुसार टांडा मल्लू के निवासी 35 वर्षीय नसीम अहमद अपने गांव चिलकिया में अपने ससुर के साथ आम के बगीचे में काम कर रहे थे। आम तोड़ने के लिए नसीम आम के पेड़ पर चढ़े, वह लोहे के पाइप से आम तोड़ रहा था मगर दुर्भाग्यवश आम तोड़ते वक्त वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद उसे बेहद बुरी तरीके से करंट लगा जिस कारण वह झुलस गया। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए युवक को रामनगर चिकित्सालय ले जाया गया मगर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। उनके हाथ में लोहे का पाइप था जिसे वह आम तोड़ने के लिए प्रयोग में ला रहे थे। मगर लापरवाही से वह सड़क किनारे से जा रही हाईटेंशन तार की चपेट मे गए और बेहद बुरी तरीके से झुलस गए। बता दें कि लाइन 11 हजार वोल्ट की थी।