उत्तराखंड से आज फिर कोरोनावायरस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन भयावह स्थिति में पहुंचता जा रहा है।
आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में आज 51 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए है। कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज 6 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को ठीक किया गया है।
आज कुल मिलाकर 729 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा आज 449 सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी उत्तराखंड में 3530 सैंपल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
उत्तराखंड में 3 जिले ऐसे हैं जहां कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा है। नैनीताल जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 136 पहुंच गया है। इसके अलावा देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 79 पहुंच गया है। उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 पहुंच चुका है।