पूरे भारत में कोरोनावायरस के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड में भी मानो अचानक से एक के बाद एक जैसे नए मामलों की झड़ी सी लग गई है।
कोरोनावायरस लेकर उत्तराखंड से फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां देहरादून में एक और कोरोनावायरस का मामला सामने आ रहा है। एक वेबसाइट के अनुसार!
मुंबई महाराष्ट्र से लौटी, पटेल नगर के मेहूवाला निवासी 60 वर्षीय महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 93 तक पहुंच गया है।
दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों मे लगातार कोरोनावायरस मामले पाए जा रहे हैं।
पिछले 1 सप्ताह में दो दर्जन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्रवासियों द्वारा सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले देहरादून और उधम सिंह नगर जिले में पाए गए हैं।