उत्तराखंड में कल यानी मंगलवार कुल 126 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 9:00 बजे के हेल्थ बुलिटिन मे की पुष्टि की गई है। इस तरह आप उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1537 पहुंच गया है।
जिसमें सबसे ज्यादा मामले आज टिहरी जिले में पाए गए हैं। टिहरी जिले में कुल 72 नए मामलों की पुष्टि हुई है। दोपहर 2:30 बजे के बाद देहरादून में 14 जिसमें एक सब्जी विक्रेता, चार मुंबई के, एक दिल्ली, एक पुणे और एक जम्मू से है और एक देहरादून पुलिस स्टाफ शामिल है l हरिद्वार से 3, बागेश्वर से 2 और उत्तरकाशी से 1 मामले सामने आए हैं।