Uttarakhand Lockdown: शराब की दुकानें खोलने का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया विरोध। जानिए क्यों?

लॉक डाउन 3 में 40 दिनों बाद शराब की दुकानें खुलने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विरोध व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि इससे कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ सकता है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा है कि सरकार को रेवेन्यू से ज्यादा जनता की सेहत का ध्यान रखना होगा। देखने में आया है कि शराब की दुकानों में जमकर भीड़ लगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के मुताबिक इससे कोरोना वॉरियर्स की मेहनत बेकार जा सकती है। इसलिए सरकार को इस आदेश पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए। उत्तराखंड में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 4 मई यानि सोमवार से शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here